Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa, India’s Best Dancer को Host करने की तैयारी में |Geeta |Terence

2019-12-25 6

टीवी पर इस समय रियलिटी शो की भरमार दिखाई दे रही है. दर्शकों को लगातार डांस और सिंगिंग रियलिटी शो परोसे जा रहे हैं. अब फिर वो चाहे इंडियन आइडल हो या हो या हो सुपर डांसर. इन शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और टीआरपी लिस्ट में भी इनका अच्छा परफार्मेंस देखा गया है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सोनी टीवी लेकर आ रहा है नया डांस शो. हम बात कर रहे हैं रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' की जहां धाकड़ डांसर एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे...